मामूली विवाद को लेकर मां-बेटे को पीटा

टाउन थाना क्षेत्र के शिवगंज आंबेडकर कॉलोनी में रविवार की दोपहर हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 9:48 PM

आरा.

शहर के टाउन थाना क्षेत्र के शिवगंज आंबेडकर कॉलोनी में रविवार की दोपहर मामूली विवाद को लेकर मां-बेटे की पिटाई कर दी गयी. मारपीट के दौरान महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जबकि बेटा मामूली रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में टाउन थाना क्षेत्र के शिवगंज आंबेडकर कॉलोनी निवासी लालू राम की पत्नी रेखा देवी एवं पुत्र रमण राज है. इधर रमण राज ने बताया कि आंबेडकर कॉलोनी का ही एक व्यक्ति नशे की हालत में उसके घर के पास जाकर गाली-गलौज करने लगा. उसे समय घर में कोई भी पुरुष घर में नहीं था. हल्ला-गुल्ला की आवाज सुनकर वह भी वहां आया और उसने उसे गाली देने से मना करने लगा. इसी बात को लेकर उक्त व्यक्ति कहासुनी हुई, जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने दोनों मां-बेटे की पिटाई कर दी, जिससे दोनों जख्मी हो गये. वहीं, दूसरी तरफ जख्मी रमण राज ने आंबेडकर कॉलोनी के ही निवासी व पड़ोसी ने पड़ोसी पर गाली-गलौज करने का विरोध करने पर दोनों मां-बेटे को पीटने का आरोप लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है