रैपिड एक्शन फोर्स मुख्यालय में शान से फहरा तिरंगा

इसके बाद उन्होंने क्वार्टर गार्ड का निरीक्षण करते हुए गार्ड ऑफ ऑनर प्राप्त किया और झंडोतोलन किया.

By AMLESH PRASAD | August 16, 2025 11:43 PM

कोईलवर. कोइलवर स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की इकाई रैपिड एक्शन फोर्स के बटालियन हेडक्वार्टर पर स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर देशभक्ति और पूरे जोशो खरोस के साथ झंडोतोलन किया गया. इस अवसर पर बल के द्वितीय कमान अधिकारी संजीव चौधरी ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सबसे पहले शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर शहीदों को नमन कर उनके बलिदान को याद किया. इसके बाद उन्होंने क्वार्टर गार्ड का निरीक्षण करते हुए गार्ड ऑफ ऑनर प्राप्त किया और झंडोतोलन किया. स्वतंत्रता दिवस की शाम बॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया एवं रात्रि में भव्य सहभोज का आयोजन किया गया जिसमें सभी अधिकारी उप अधिकारी व जवानों ने साथ भोजन किया.इधर इससे इतर 114वी बटालियन रैफ द्वारा “से नो टू ड्रग्स “अभियान के तहत जागरूकता मैराथन का आयोजन किया.इस मैराथन मे बड़ी संख्या में जवानों एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और समाज को नशामुक्त बनाने का संदेश दिया.मैराथन के उपरांत एक चौपाल का भी आयोजन किया गया,जिसमे लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया गया तथा युवाओं से अपील की गई कि वे नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है