शाहपुर नगर के जनप्रतिनिधियों ने इओ को दिया आवेदन

शाहपुर के पुराने बाजार में सब्जी विक्रेताओं को शिफ्ट करने की मांग

By DEVENDRA DUBEY | December 12, 2025 6:42 PM

शाहपुर.

शाहपुर नगर पंचायत में इन दिनों आरा-बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग-84 पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात पाने के लिए नगर के जनप्रतिनिधियों ने कार्यपालक पदाधिकारी नेशात आलम को एक संयुक्त आवेदन सौंपा है, जिसमें अतिक्रमण के कारण विस्थापित हुए सब्जी दुकानदारों के लिए पुराने बाजार क्षेत्र में स्थापित करने का मांग की गयी है.

यह पहल मुख्य मार्ग पर उत्पन्न होनेवाली अव्यवस्था और यातायात बाधा को कम करने को लेकर है. नगर पंचायत शाहपुर के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और सभी वार्ड पार्षदों ने एकजुट होकर सब्जी दुकानदारों को पुराने बाजार क्षेत्र में स्थायी रूप से स्थानांतरित करने की मांग की है. यह मांग कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपे गये एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन के माध्यम से की गयी है, जिसमें सड़क जाम से मुक्ति और पुराने बाजार क्षेत्र में सब्जी दुकानदारों के व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है. विदित रहे कि हाल ही में नगर प्रशासन द्वारा आरा-बक्सर मुख्य मार्ग एनएच-84 पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. इस अभियान के तहत सड़क किनारे वर्षों से अपनी दुकानें संचालित कर रहे सब्जी दुकानदारों को हटाया गया था, जिससे सड़क पर अनावश्यक भीड़भाड़ और यातायात में बाधा दूर हुई थी. हालांकि इन दुकानदारों के लिए एक वैकल्पिक और स्थायी स्थान की अनुपलब्धता एक चिंता का विषय बनी हुई थी. इससे उनकी आजीविका प्रभावित हो रही थी और वे हड़ताल पर थे तथा पुनः सड़कों पर लौटने को तैयार थे, जिससे पूर्व की भांति जाम की समस्या उत्पन्न होने की आशंका थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है