बिहार का साक्षरता दर सबसे कम : डॉ नरेंद्र
महंत महादेवानंद महिला कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर हुआ कार्यक्रम
आरा.
महंत महादेवानंद महिला महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर एनएसएस के तत्वावधान में सोमवार को महाविद्यालय के एनएसएस इकाई- 1, इकाई- 2 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ स्मृति चौधरी, डॉ सुधा निकेतन रंजनी ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. मंच संचालन खुशी और अल्पना ने किया. सर्वप्रथम मंचासीन सभी गण्यमान्य विद्वजनों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कोमल कुमारी द्वारा दीप प्रज्वलन गान की प्रस्तुति दी गयी. हिंदी विभाग की छात्राओं जूही, जागृति, अंजलि, निधि, प्राची प्रिया ने महाविद्यालय गीत एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया. तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य व अतिथियों का स्वागत पुस्तक व पौधा भेंट कर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो डॉक्टर नरेंद्र पालित ने अपने स्वागत भाषण में साक्षरता दर का ब्यौरा देते हुए बताया कि बिहार का साक्षरता दर सबसे कम है. उन्होंने इसका दर बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया. इसके लिए शिक्षा का अधिक प्रचार-प्रसार करें. इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि विकसित समाज, विकसित राज्य की संरचना का निर्माण कर सकें. डॉक्टर स्मृति चौधरी ने कहा कि साक्षरता कोई फूल नहीं जो अपने लिए तोड़ लिया व सजा लिया बल्कि एक बीज है जो शिक्षा को फैलाने का काम करता है. उन्होंने ईश्वर चंद्र विद्यासागर व अन्य उदाहरण प्रस्तुत कर अपनी बात रखी. इसके बाद उन्होंने मोहम्मद अली मूल हक को अपना वक्तव्य देने के लिए मंच पर आमंत्रित किया. उन्होंने शिक्षा के लिए तकनीक के ज्ञान को आज के लिए जरूरी बताया. डिजिटल साक्षरता विजन 2050 पर विस्तार से बताया. उन्होंने एआइ टूल्स किस प्रकार कार्य करता है, साइबर सुरक्षा, साइबर बुलिंग, ऑनलाइन अपराध आदि के बारे में सबको सजग रहने की सलाह दी. हिंदी विभाग की छात्रा जूही कुमारी ने भोजपुरी भाषा में साक्षरता के महत्व पर एक मधुर गीत प्रस्तुत किया. इसके बाद दिनकर शर्मा द्वारा प्रेमचंद की कहानी ””बड़े भाई साहब ”” का एकल नाट्य का सफल मंचन किया गया. जिसे देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये. कार्यक्रम के अंत में एनएसएस इकाई- 2 व हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सुधा निकेतन रंजनी ने महाविद्यालय के प्राचार्य, अतिथियों, सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी, छात्राओं व मीडियाकर्मियों का धन्यवाद ज्ञापन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
