बिहिया.
आरा-बक्सर नेशनल हाइवे 922 स्थित बिहिया थाना क्षेत्र के दोघरा गांव के समीप से जगदीशपुर स्थित मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की पुलिस ने 12 चक्का ट्रक पर लदी भारी मात्रा में शराब जब्त की है. जब्ती की यह कार्रवाई मंगलवार की शाम दोघरा गांव के समीप स्थित सोन गंगा होटल के समीप से की गयी है. जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि उत्तरप्रदेश से बक्सर के रास्ते होकर पटना की तरफ जा रहे एक ट्रक में भारी मात्रा में शराब लदी हुई है. पुलिस ने हाइवे पर दोघरा गांव के समीप घेराबंदी की और एक संदिग्ध 12 चक्का ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान ट्रक के केबिन में बने गुप्त तहखाने से 73 कार्टून शराब बरामद की गयी, जिसे पुलिस ने जब्त कर ली. मौके से पुलिस ने ट्रक के चालक नालंदा जिला के खोदागंज थाना अंतर्गत रामानुज टोला निवासी महेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया. मद्य निषेध व उत्पाद विभाग जगदीशपुर के थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि ट्रक से 73 कार्टूनों में भरी 630 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गयी है, जो कि 3504 बोतलों में भरी हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चालक से पूछताछ की जा रही है तथा इस धंधे में शामिल अन्य तस्करों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी.दो हफ्ते के अंदर तीसरी बार शराब की बड़ी खेप उत्पाद विभाग ने की जब्तजगदीशपुर स्थित मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने महज दो हफ्ते के भीतर विदेशी शराब की तीन बड़ी खेप बरामद कर तस्करों की कमर तोड़ दी है. इन तीन जब्तियों में पुलिस ने लगभग दो करोड़ रुपये की अब तक शराब बरामद की है. मालूम हो कि नौ जनवरी को उत्पाद विभाग ने आरा-बक्सर हाइवे 922 स्थित बिहिया चौरास्ता के समीप से 12 चक्का ट्रक पर लदा 927 कार्टून शराब जब्त किया था. इन सभी कार्टूनों में 8244 लीटर यानि 24 हजार दो सौ 88 बोतल शराब भरी हुई थी. बरामद शराब की कीमत लगभग एक करोड़ बतायी जाती है. इसके बाद गत् 12 जनवरी को उत्पाद विभाग की इसी टीम ने आरा-बक्सर हाइवे से शाहपुर थाना क्षेत्र के इटवा गांव के समीप से एक 10 चक्का ट्रक पर लदी लगभग 60 लाख रुपये मूल्य की 14952 बोतल यानि 4752 लीटर शराब बरामद की थी. पुलिस ने इन तीनों मामलों में ट्रक के चालकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
