फायरिंग मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार

जगदेव नगर मुहल्ले से पकड़ा गया आरोपित

By DEVENDRA DUBEY | September 21, 2025 7:22 PM

आरा.

नवादा थाना पुलिस ने फायरिंग मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया गया. उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के जगदेव नगर मुहल्ले से शनिवार को की. गिरफ्तार आरोपित नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर मुहल्ला निवासी शोभनाथ सिंह का पुत्र राजा कुमार है. बता दें कि बीते 12 सितंबर की शाम नवादा थाना क्षेत्र के विष्णु नगर स्थित पाल मार्केट के पास रोडवेज को लेकर कुछ लड़कों द्वारा फायरिंग कर दी गयी थी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की थी. जिसके नवादा थाना के एसआइ दीपक कुमार के बयान पर राजा कुमार सहित तीन नामजद एवं तीन चार अज्ञात लड़कों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उसी समय से उक्त आरोपित फरार चल रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है