दहेज हत्या का आरोपित एसएसबी जवान गिरफ्तार

नवादा थाने की पुलिस ने सीतामढ़ी स्थित एसएसबी कैंप से आरोपित को पकड़ा

By DEVENDRA DUBEY | September 12, 2025 8:23 PM

आरा.

नवादा थाना पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी सीतामढ़ी जिले सीतामढ़ी स्थित एसएसबी कैंप से गुरुवार को की. गिरफ्तार वारंटी नवादा थाना क्षेत्र के गौतम बुद्ध नगर गोढ़ना रोड निवासी किशोरी ठाकुर का पुत्र अरविंद कुमार है. वह एसएसबी जवान है.

वर्तमान में सीतामढ़ी में कार्यरत था. बताया जाता है कि न्यायालय द्वारा उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया था, जिसके आलोक में नवादा थाने में कार्यरत एसआइ दीपक कुमार-टू एवं एसएसआइ चंदन कुमार पुलिस बल के साथ सीतामढ़ी पहुंचे और उसे गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि 27 फरवरी 2023 को नवादा थाना क्षेत्र के गौतम बुद्ध नगर गोढ़ना रोड निवासी एसएसबी जवान अरविंद कुमार की पत्नी मधु कुमारी की मौत हो गयी थी. मृतका के भाई कुमार विभाकर द्वारा दहेज हत्या को लेकर उसके पति अरविंद कुमार, सास एवं ससुर सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उसी समय से अरविंद कुमार फरार चल रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है