अपहृता बरामद, पुलिस ने आरोपित को पकड़ा

टाउन थाना की पुलिस ने आरोपित को झारखंड के बोकारो से किया गिरफ्तार

By DEVENDRA DUBEY | September 11, 2025 7:54 PM

आरा.

टाउन थाना पुलिस ने अपहृता किशोरी को बरामद किया है, उसकी बरामदगी की झारखंड के बोकारो जिले के बोकारो से की. पुलिस ने मौके से आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मुहल्ला निवासी छठू यादव का पुत्र राजन कुमार है. जबकि अपहृत किशोरी टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज निवासी बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार किशोरी 21 अगस्त को बाजार निकली थी.

इसी बीच आरोपित अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे भगाकर ले गया था, जिसके बाद अपहृता के पिता ने 28 अगस्त को टाउन थाने में राजन यादव समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उसी समय से पुलिस अपहृता की बरामदगी एवं आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है