धोखाधड़ी मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार

टाउन थाना पुलिस ने गोला मुहल्ला से शनिवार की शाम आरोपित को पकड़ा

By DEVENDRA DUBEY | September 7, 2025 8:27 PM

आरा

. टाउन थाना पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के गोला मुहल्ला से शनिवार की शाम की. गिरफ्तार टाउन थाना क्षेत्र के गोला मुहल्ला निवासी संतोष कुमार का पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता है.

बता दें कि बीते वर्ष 16 नवंबर को टाउन थाना क्षेत्र के शीतल टोला बस स्टैंड रोड निवासी सन्नी कुमार केसरी द्वारा 11 लाख 16 हजार रुपये धोखाधड़ी करने से संबंधित ओम प्रकाश गुप्ता सहित तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उसी समय से उक्त अभियुक्त फरार चल रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है