पाॅस्को एक्ट मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार

चरपोखरी थाना पुलिस ने मुकुंदपुर गांव से आरोपित को पकड़ा

By DEVENDRA DUBEY | August 29, 2025 7:38 PM

आरा.

चरपोखरी थाना पुलिस ने पाॅस्को एक्ट मामले में फरार आरोपित को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव स्थित उसके घर से शुक्रवार को हुई. गिरफ्तार चरपोखरी थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव निवासी राजकुमार राम का पुत्र शेर बहादुर राम है. इसकी जानकारी एसपी राज द्वारा दी गयी. बता दें कि इसी वर्ष तीन जून को पीड़िता के पिता के द्वारा चरपोखरी थाना छेड़खानी एवं पाॅस्को एक्ट के तहत शेर बहादुर राम सहित तीन के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसी समय से वह आरोपित फरार चल रहा था. पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है