धर्मेंद्र हत्याकांड में फरार आरोपित गिरफ्तार
उदवंतनगर थाना पुलिस ने रघुनीपुर गांव से आरोपित को पकड़ा
आरा.
उदवंतनगर थाना पुलिस ने धर्मेंद्र हत्याकांड मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के रघुनीपुर गांव से बुधवार की शाम की. गिरफ्तार उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रघुनीपुर गांव निवासी स्व.रामाधार यादव का पुत्र करिया यादव उर्फ भगेंद्र यादव है. पुलिस के अनुसार यह अप्राथमिक अभियुक्त बताया जा रहा है.इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज ने दी. बता दें कि 23 जुलाई की सुबह उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव बस स्टैंड के पास पवना थाना क्षेत्र के पवार गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार अपने दोस्त राजू कुमार के साथ बाइक द्वारा आरा आ रहा था. उसी दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जबकि उनके दोस्त राजू कुमार भी गोली लगने से जख्मी हो गया था. मृत धर्मेंद्र कुमार के चाचा सुरेश कुमार सिंह के बयान पर छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी दर्ज के उपरांत हत्याकांड में रेकी करनेवाले मुख्य आरोपित उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रघुनीपुर गांव निवासी रामाधार यादव के पुत्र योगेश यादव को 30 जुलाई को बिहार एसटीएफ के सहयोग से झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार किया था. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार करिया यादव उर्फ भगेंद्र यादव पटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हत्या के प्रयास एवं उदवंनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आर्म्स एक्ट मामले में मामले में फरार चल रहा था. करिया यादव उर्फ भगेन्द्र यादव मारपीट, आर्म्स एक्ट एवं हत्या के प्रयास मामले सहित करीब पांच मामलों में आरोपित रहा है. वही धर्मेंद्र हत्याकांड मामले में करिया यादव उर्फ भगेंद्र यादव सहित अब तक चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
