अवैध पिस्टल और गोलियों के साथ रिटायर बीएसएफ जवान गिरफ्तार

नगर थाना क्षेत्र के पिपरहियां रोड आनंद नगर से बुधवार की शाम पकड़ा गया जवान एक देसी पिस्टल, पांच कारतूस और एक मोबाइल बरामद

By DEVENDRA DUBEY | June 12, 2025 7:00 PM

आरा.

नगर थाना क्षेत्र के पिपरहियां रोड आनंद नगर मुहल्ले में छापेमारी कर अवैध पिस्टल और गोलियों के साथ एक रिटायर बीएसएफ जवान को गिरफ्तार किया है. वह मूल रूप से कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के गलचौर गांव निवासी रामाकांत तिवारी का पुत्र रतनंजय तिवारी है. वह आनंद नगर के पिपरहियां रोड में मकान बनाकर रहता था. उसे बुधवार की शाम उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. एएसपी परिचय कुमार की ओर से बुधवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी गयी गयी. उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम सूचना मिली कि आनंद नगर के पिपरहियां रोड में एक व्यक्ति हथियार लेकर देखा गया है. वह किसी आपराधिक घटना को अंजाम दे सकता है. उस आधार पर अपर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में इआरवी-02 के अधिकारी, जवान और क्रॉस के जवानों द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्टल, पांच कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया गया है. हथियार के बारे में पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा जा रहा है. उस मामले में गिरफ्तार रतनंजय तिवारी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है