सिकंदर हत्याकांड में फरार एक आरोपित गिरफ्तार
आरोपित बिन टोली मुहल्ला निवासी हिमांशु ठाकुर है
आरा. टाउन थाना पुलिस की टीम ने बुधवार को हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. वह टाउन थाना क्षेत्र के बिन टोली मुहल्ला निवासी भारत भूषण ठाकुर का पुत्र हिमांशु ठाकुर है. बता दें कि 15 मार्च की रात्रि शहर के टाउन थाना क्षेत्र के मीरगंज कोल्ड स्टोर के समीप अपराधियों ने 25 हजार के इनामी समेत तीन को गोली मार दी थी. इसमें 25 हजार के इनामी अपराधी उजियार टोला निवासी अजय शंकर उर्फ सिकंदर की मौत हो गयी थी. जबकि मृतक के दो अन्य दोस्त घायल हो गये थे. मृतक को काफी करीब से सिर, दाहिने पैर के तलवा में गोली मारी गयी थी. दोनों जख्मी बिंद टोली वार्ड नंबर-5 निवासी रामदेव यादव का 18 वर्षीय पुत्र शुभम यादव उर्फ राहुल, कन्हैया राम का 20 वर्षीय पुत्र दसई कुमार उर्फ रौशन का इलाज शहर के बाबू बाजार में कराया गया था. इस मामले में जख्मी शुभम यादव उर्फ राहुल यादव के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में बिंद टोली के पांच लोगों को आरोपित किया गया है. उनमें बिंदटोली निवासी संजू ठाकुर, कैलाश ठाकुर, सूरज ठाकुर उर्फ जान, गोलू ठाकुर उर्फ अर्जुन और हिमांशु उर्फ यश को नामजद किया गया है. प्राथमिकी में शराब बिक्री का विरोध करने और पुलिस मुखबिरी के संदेह में सभी अभियुक्तों पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
