पुलिस पर हमला करने वाला आरोपित गिरफ्तार

दो वर्ष पूर्व तरारी थाना पुलिस पर किया गया था हमला

तरारी.

करीब दो वर्ष पूर्व तरारी थाना पुलिस पर हमला करने के मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने सेदहा गांव स्थित पंचायत भवन से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित परमानंद पासवान के पुत्र इंद्रजीत पासवान सेदहा गांव के निवासी हैं. जो दो वर्षों से फरार चल रहा था. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की टोह में लगी हुई थी.

मंगलवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर ली. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो वर्ष पहले सेदहा गांव में पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया था. इस मामले में गांव के ही करीब 14 लोग आरोपित बनाया गया था, जिसमें सभी लोग जेल जा चुका थे. शेष एक अभियुक्त फरार चल रहा था, जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By DEVENDRA DUBEY

DEVENDRA DUBEY is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >