10 लीटर महुआ शराब के साथ तस्कर समेत सात गिरफ्तार

बड़हरा थाना पुलिस ने की कार्रवाई

बड़हरा.

स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों में छापेमारी कर 10 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक तस्कर समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बखोरापुर गांव निवासी स्वर्गीय भिखारी राम के पुत्र मनु राम को उसके घर के समीप देसी महुआ शराब बेचते हुए 10 लीटर शराब के साथ पकड़ा.

मौके पर शराब पी रहे दो शराबियों तारकेश्वर सिंह के पुत्र विकास सिंह तथा रामजी राम के पुत्र अशोक राम और गोपीचंद्र राम के पुत्र हीरालाल राम को भी गिरफ्तार किया गया. वहीं, शराब के नशे में हंगामा करते लाला टोला, पंडितपुर गांव निवासी जगनारायण गोंड के पुत्र विटेश्वर गोंड तथा कुमार यादव के पुत्र धर्मेंद्र यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया. इसके अलावा मनीछापरा गांव से बेला राम के पुत्र शिवचरण पासवान को शराब के नशे में हंगामा और गाली-गलौज करते हुए गश्ती दल ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By DEVENDRA DUBEY

DEVENDRA DUBEY is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >