आरा.
तरारी थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में दो वर्ष से फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के सेदहां गांव स्थित पंचायत भवन के पास से मंगलवार को की. गिरफ्तार तरारी थाना क्षेत्र के सेदहा गांव निवासी परमात्मा उर्फ आत्मा पासवान का पुत्र इंद्रजीत पासवान है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने दी. बता दें कि चार मार्च वर्ष 2024 को तरारी थाना क्षेत्र के सेदहां गांव निवासी बबलू सिंह की बेटी अलका कुमारी की बरात रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के सिलारी गांव से आयी थी. जयमाला के कार्यक्रम होने के बाद जब दो बाराती सुमित कुमार सिंह एवं मनीष सिंह खाना खाकर वापस पंडाल में लौटने क्रम में सेदहां पासवान टोली पहुंचे, तभी वहां मौजूद इंद्रजीत पासवान एवं शशि भूषण पासवान अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रात को किसी बात को लेकर लाठी-डंडों से उन दोनों की पिटाई कर दी थी और मारपीट के दौरान उनके पास रहे नकद रुपये एवं चेन छीन लिया था, जिसके पश्चात बबलू सिंह द्वारा इंद्रजीत पासवान एवं शशि भूषण पासवान सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
