हत्या के प्रयास में फरार आरोपित गिरफ्तार

आरोपित की गिरफ्तारी सिकरहटा थाना क्षेत्र के मोपती बाजार से हुई

आरा.

चौरी थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास में फरार आरोपित को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी सिकरहटा थाना क्षेत्र के मोपती बाजार से सोमवार को की. गिरफ्तार आरोपित चौरी थाना क्षेत्र के कौलोडीहरी गांव निवासी पृथ्वी साव का पुत्र रतन कुमार है.

इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने दी. बता दें कि बीते वर्ष 18 अक्टूबर को चौरी थाना क्षेत्र के कौलोडीहरी गांव निवासी सलगू यादव के पुत्र चंद्रमा यादव की नातिन अनिका कुमारी जब उसी गांव के निवासी रौशन कुमार की दुकान पर समोसा खाने के लिए गयी तो उसके द्वारा गाली-गलौज किया जाने लगा. आवाज सुनकर जब चंद्रमा यादव बाहर आये, तो रौशन कुमार एवं रतन कुमार अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से उनकी पिटाई कर दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By DEVENDRA DUBEY

DEVENDRA DUBEY is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >