पिकअप चालक लूटकांड में फरार आरोपित गिरफ्तार, मोबाइल बरामद
गिरफ्तारी रोहतास जिले के संझौली थाना क्षेत्र के चांदी इंग्लिश गांव स्थित उसके घर से हुई
आरा.
पीरो थाना पुलिस ने पिकअप चालक लूटकांड के मामले में फरार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी रोहतास जिले के संझौली थाना क्षेत्र के चांदी इंग्लिश गांव स्थित उसके घर से मंगलवार को की. उसके पास से पिकअप चालक से लूटा गया मोबाइल भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपित बाबूधन सिंह का पुत्र अभिषेक कुमार है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने दी. बता दें कि बीते वर्ष 13 अगस्त को रोहतास जिला के दावथ थाना क्षेत्र के के देवगना गांव निवासी स्व. छठू सिंह का पुत्र सह पिकअप चालक जयराम सिंह पिकअप वैन लेकर अपने घर से वापस आ रहा था. उसी दौरान पीरो थाना क्षेत्र के गटरिया पल स्थित हनुमान मंदिर के समीप देर रात अचानक ब्रेकर के पास चालक ने जैसे ही ब्रेक लिया, तभी बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधी अपना मुंह गमछा से बंधे हुए आये और पिकअप के आगे अपनी बाइक खड़ी कर पिकअप चालक से हथियार एवं चाकू के बल पर उसका मोबाइल एवं 17 हजार रुपये नकद लूट लिये थे. भुक्तभोगी चालक सह मालिक दावथ थाना क्षेत्र के कोआथ गांव निवासी छोटे कुमार द्वारा पीरो थाने में बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अनुसंधान के क्रम में आरोपित अभिषेक कुमार का नाम आया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
