दोस्त की हत्या में फरार आरोपित गिरफ्तार

बिहिया थाना पुलिस ने आरोपित को पिपरा जगदीश गांव स्थित उसके घर से पकड़ा

By DEVENDRA DUBEY | January 11, 2026 5:55 PM

आरा.

बिहिया थाना पुलिस ने दोस्त की हत्या में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के पिपरा जगदीश गांव स्थित उसके घर से शनिवार को की.

गिरफ्तार आरोपित बिहिया थाना क्षेत्र के पीपरा जगदीश गांव निवासी भालू यादव का पुत्र विमल यादव है. बता दें कि 11 अगस्त 2025 को बिहिया थाना क्षेत्र के बुढ़नावीर गांव निवासी सुरेश यादव का पुत्र मुनु यादव अपने बड़े भाई गणेश यादव के साथ दो भैंस लेकर बिहिया मेला आया था. भैंस बेचने के बाद उसका बड़ा भाई गणेश यादव घर वापस लौट गया था. जबकि मुनु यादव लापता हो गया था. 12 अगस्त को उसकी हत्या कर दी गयी. 14 अगस्त को उसकी हत्या कर फेंका गया शव नहर किनारे से बरामद किया गया था. इस संबंध में पश्चात मृतक मुनु यादव के पिता सुरेश यादव द्वारा जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रूपबांध निवासी गोलू कुमार, बिहिया थाना क्षेत्र के पिपरा जगदीश गांव निवासी विमल यादव, बिहिया थाना क्षेत्र के फिनंगी दुसाधी टोला निवासी प्रेम गौंड उर्फ सोनू गौंड, जगदीशपुर थाना के भवावन टोला निवासी रितिक यादव, बिहिया के फिंनगी निवासी चुन्नू यादव एवं बिहिया के पंचवटी नगर निवासी लक्की सिंह पर मारपीट कर अपनी बेटे की हत्या करने एवं भैंस बेचकर मिले पैसे को छिनने का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मृतक और आरोपित दोस्त बताएं जा रहे हैं. उसी समय से उक्त आरोपित फरार चल रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है