दहेज हत्या में फरार आरोपित गिरफ्तार
नवादा थाना पुलिस ने अनाइठ मुहल्ले से आरोपित को पकड़ा
आरा.
नवादा थाना पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में फरार आरोपित को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के अनाइठ मुहल्ले से बुधवार को की. गिरफ्तार आरोपित नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मुहल्ला निवासी प्रदीप कुमार सिंह का पुत्र शुभम कुमार है.बता दें कि बीते वर्ष 29 अक्टूबर को सुमन कुमार की पत्नी वंदना कुमारी की जहर खिलाकर हत्या कर दी गयी थी, जिसके बाद चांदी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी मृतका के पिता दिनेंद्र कुमार के द्वारा नवादा थाना क्षेत्र अनाइठ मुहल्ला निवासी मृतका वंदना कुमारी के पति सुमन कुमार, ससुर प्रदीप कुमार सिंह, इंदु देवी एवं शुभम कुमार पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसी समय से उक्त आरोपित फरार चल रहा था. उक्त कांड में शामिल आरोपित ससुर प्रदीप कुमार सिंह, सास इंदु देवी एवं रिश्तेदार टुनटुन कुमार को बीते वर्ष 29 दिसंबर को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
