मोबाइल दुकान से चोरी गया सामान बरामद, एक गिरफ्तार
चोरी किया गया 1 वीडियो कैमरा, 5 मोबाइल एवं अन्य सामान भी बरामद
आरा.
बहोरनपुर थाना पुलिस ने मोबाइल दुकान में चोरी का 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया. इस दौरान चोरी गये सामान के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के बहोरनपुर गांव उसके घर से सोमवार की शाम की. पुलिस ने उसके पास से चोरी गया एक वीडियो कैमरा, पांच मोबाइल एवं अन्य सामान भी बरामद किया है. इसकी जानकारी एसपी मिस्टर राज ने मंगलवार को दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बहोरनपुर थाना क्षेत्र के पहरपुर गांव निवासी हरेराम शर्मा का पुत्र सूरज शर्मा है. इधर, एसपी ने बताया कि थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी रवींद्र ठाकुर के पुत्र जयशंकर ठाकुर गौरा बाजार पर मोबाइल व वीडियो कैमरा का दुकान चलाते हैं. रविवार 16 मार्च की रात उनकी दुकान के शटर का ताला तोड़ कर पांच मोबाइल, एक वीडियो कैमरा सहित अन्य सामान चोरी कर लिया गया था. इस संबंध में भुक्तभोगी दुकानदार जयशंकर ठाकुर द्वारा सूरज शर्मा के खिलाफ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. छापेमारी में बहोरनपुर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार व उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
