भांजी के अपहरण का आरोपित मामा गिरफ्तार अपह्रता बरामद

अपहरण के आरोप में पकड़े गया मामा उतर प्रदेश के चंदौली निवासी सिद्धु माली का पुत्र भरत माली उर्फ मुन्ना माली है

By DEVENDRA DUBEY | March 16, 2025 10:01 PM

बिहिया.

तियर थाना क्षेत्र के एक गांव से भांजी के अपहरण के मामले में आरोपित मामा को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार करते हुए अपह्रता को बरामद कर लिया है. अपहरण के आरोप में पकड़े गया मामा उतर प्रदेश के चंदौली निवासी सिद्धु माली का पुत्र भरत माली उर्फ मुन्ना माली है. तियर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि गत तीन फरवरी को अपह्रता के चचेरे मामा ने भांजी को बहला-फुसलाकर शादी के लिए अगवा कर लिया था. मामले को लेकर युवती के पिता द्वारा तियर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने काफी तहकीकात के बाद मुंबई में छापेमारी कर युवती को बरामद करते हुए उसके चचेरे मामा को भी गिरफ्तार कर लिया. हालांकि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. पकड़े गये अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया है तथा युवती का मेडिकल कराने व कोर्ट में बयान दर्ज कराने में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है