बिना हाजत वाले गीधा थाने से भागा पियक्कड़, आधे घंटे बाद धराया

कायमनगर बाजार पर शराब की नशे में कर रहा था हंगामा

By DEVENDRA DUBEY | April 24, 2025 7:11 PM

कोईलवर.

कायमनगर में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक पियक्कड़ को पकड़ कर गीधा थाना पुलिस ने पकड़ कर थाने लायी, जहां से वह फरार हो गया. बाद में उसे खदेड़कर पकड़ा गया. पियक्कड़ के भागने के बाद गीधा थाने की पुलिस काफी देर तक हलकान रही. बाद में थाना के पीछे ह्यूम पाइप में छिपकर बैठे आरोपित को पकड़ा गया और जेल भेजा गया.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर में एक व्यक्ति के शराब पीकर हंगामा करने की सूचना पर पहुंची गीधा पुलिस ने आरोपित को पकड़ा और थाने लेकर आयी. थाने में हाजत न होने की वजह से उसे ओडी के पास स्थित चौकी पर बिठा दिया गया. इधर थोड़ी ही देर बाद वह मौका देखकर थाना के पीछे की दीवार फांद कर वह भागने लगा. दीवार फांदते देख थाना के जवान ने हो हल्ला किया और उसके पीछे दीवार फांद कर उसे पकड़ने की कोशिश करने लगा. इधर पकड़े गये पियक्कड़ के भागने की सूचना थाना में आग की तरह फैली और वहां मौजूद सभी अधिकारी और जवान उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे भागे. इधर दूसरी ओर दीवार फांदने के बाद पियक्कड़ थाना के पीछे निर्माणधीन भवन के पास झाड़ियों में रखे एक ह्यूम पाइप के अंदर घुसकर बैठ गया. काफी देर तक मशक्कत करने और खोजबीन के बाद वह ह्यूमपाइप के अंदर छिपा मिला, जिसे पकड़कर दुबारा थाना लाया गया. दुबारा पकड़े जाने के बाद सीएचसी कोईलवर में उसका मेडिकल जांच करायी गयी और जेल भेजा गया. आरोपित की पहचान कोईलवर थाना क्षेत्र के पचैना बाजार निवासी स्व फुन्ना चौधरी के बेटे लालू चौधरी के रूप में की गयी. वह कायमनगर अपने ससुराल गया था, जहां वह शराब के नशे में धुत पाया गया था. इस बाबत थानाध्यक्ष उमूस सलमा ने बताया कि कायमनगर से पकड़ कर लाने के बाद पियक्कड़ को मेडिकल कराने कोईलवर ले जाने के लिए ओडी के पास बिठाया गया था, तभी वह मौका देखकर थाने की दीवार फांदकर भागने का प्रयास किया, लेकिन ड्यूटी में मौजूद जवान ने उसका पीछाकर उसे थाना के पीछे निर्माणाधीन भवन के पास एक ह्यूमपाइप से पकड़ लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है