चोरी के मोबाइल व अन्य सामान के साथ चार चोर गिरफ्तार

आरा जंक्शन पर आरपीएफ व जीआरपी ने चलाया जांच अभियान

आरा

. आरपीएफ व जीआरपी ने ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत आरा जंक्शन पर जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान कुल चार अपराधियों को यात्रियों से चोरी किये गये सामान के साथ पकड़ा गया.

पहले अभियुक्त ने अपना नाम धर्मेंद्र कुमार, पता कोपवा, कोरानसराय व इसके कब्जे से एक चोरी का मोबाइल बरामद हुआ तथा तीन अपराधी संयुक्त रूप से संगठित रूप से यात्रियों के मोबाइल चोरी करते पकड़े गये. पहले अभियुक्त ने अपना नाम पंकज बैठा बताया. इसके पास से एक मोबाइल व एक यात्री का चुराया गया पर्स, जिसमें आधार कार्ड, वोटर आइडी, पेन कार्ड और एटीएम कार्ड था. दूसरे का नाम शिवम कुमार ओझा है. इसके पास से एक चोरी का मोबाइल और तीसरे का नाम सीटू कुमार और इसके पास से एक पुराना ब्लेड मिला. ये चारों गिरफ्तारियां आरा रेलवे स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्मों से हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By DEVENDRA DUBEY

DEVENDRA DUBEY is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >