मारपीट मामले में आरोपित पिता-पुत्र गिरफ्तार
नवादा थाना पुलिस ने की कार्रवाई
आरा.
नवादा थाना पुलिस ने मारपीट मामले में आरोपित पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के बहिरो स्थित उनके घर से सोमवार को की.गिरफ्तार आरोपितों में नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो मुहल्ला निवासी अजय पासवान एवं उनका पुत्र गोलू कुमार शामिल हैं. बता दें कि बीते तीन जनवरी की रात नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो मुहल्ला निवासी गोपाल पासवान की पुत्री सुमन कुमारी जब अपने घर के दरवाजे बैठी थी, तभी अजय पासवान एवं उनका पुत्र गोलू कुमार अपने अन्य साथियों के साथ लाठी-डंडे एवं हथियार के साथ उनके दरवाजे पर जाकर गाली-गलौज करते हुए उनके बड़े पापा उधारी पासवान मारपीट कर दी थी. इसके बाद सुमन कुमारी द्वारा बहिरो मुहल्ला निवासी अजय पासवान, उनके पुत्र गोलू कुमार एवं उसी मुहल्ले के राजा कुमार सहित आठ नामजद एवं चार-पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज उपरांत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर अजय पासवान एवं उनके पुत्र गोलू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी की कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
