शराब तस्करी से जुड़े दो आरोपित गिरफ्तार, भेजे गये जेल

चांदी थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई

आरा.

चांदी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्करी से जुड़े कांड संख्या 143/25 में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपित साला–बहनोई बताये जा रहे हैं.

थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने बताया कि तीन महीने पहले चांदी के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर आरोपित शराब लदी बाइक फेंककर फरार हो गये थे, तब से उनकी तलाश की जा रही थी. गिरफ्तार आरोपित की रविशंकर यादव चांदी थाना के नरही गांव का रहने वाला है. वह लोहा राय का पुत्र है. दूसरा आरोपित सरोज कुमार उदवंतनगर थाना के कसाप ग्राम का रहनेवाला है, वह पिता ललन यादव का पुत्र है. पुलिस ने एक आरोपित को कसाप से और दूसरे को नरबीरपुर से पकड़ा. दोनों के खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By DEVENDRA DUBEY

DEVENDRA DUBEY is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >