फल की आड़ में शराब तस्करी का भंडाफोड़, विदेशी शराब जब्त

अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्कर गिरफ्तार

आरा

.भोजपुर जिले के कोईलवर थाना पुलिस की टीम ने फल की आड़ में शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की. वहीं, अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्करों को पकड़ा है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने गुरुवार को दी.

गिरफ्तार आरोपितों में उत्तरप्रदेश के बदायूं जिले के कुसैत थाना अंतर्गत दियुरियि अस्गुणा गांव निवासी राजपाल सिंह का पुत्र पवन कुमार तथा उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले के देहात कोतवाली थाना अंतर्गत शेखपुरा गांव निवासी खुर्शीद का पुत्र तनवीर है. एसपी ने बताया कि 21 जनवरी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उत्तरप्रदेश के वाहन नंबर वाली एक सफेद पिकअप वैन में शराब की खेप पटना की ओर जा रही है. उक्त शराब फल की आड़ में छिपा कर ले जायी जा रही है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोईलवर थाना अंतर्गत कुल्हड़िया टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग लगाया. इस दौरान पिकअप वहां पर फलों की बोरियों के नीचे छुपा कर रखी गयी 855 लीटर विदेशी शराब व तीन मोबाइल बरामद की. वहीं, पुलिस ने मौके से दोनों अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्करों को धर दबोचा. पुलिस गिरफ्तार दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की कार्रवाई कर रही है. गिरफ्तार दोनों के विरुद्ध नये उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By DEVENDRA DUBEY

DEVENDRA DUBEY is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >