हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

जगदेव नगर गली नंबर सात स्थित रेलवे ट्रैक के पास से पकड़े गये आरोपित

By DEVENDRA DUBEY | January 16, 2026 6:55 PM

आरा

. नवादा थाना पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. वहीं तीन नाबालिग बच्चों को पूछताछ के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया. उनके पास एक देसी पिस्टल बरामद किया गया. गिरफ्तार बदमाशों में अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के बघउत नारायणपुर गांव निवासी अरुण कुमार का पुत्र आदित्य कुमार एवं चरपोखरी थाना क्षेत्र के भलुआना गांव निवासी अरविंद कुमार राय का पुत्र घनश्याम कुमार राय है. वहीं, तीन नाबालिग शामिल हैं. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने दी. उन्होंने बताया कि नवादा थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के जगदेव नगर गली नंबर सात स्थित रेलवे ट्रैक के पास कुछ लड़के आपस में झगड़ा कर रहे हैं, उनमें से कुछ लड़कों के पास हथियार भी है. सूचना के सत्यापन उपरांत नवादा थाना पुलिस वहां पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर ली. तलाशी के दौरान उनके पास एक देसी पिस्टल बरामद की. पुलिस ने पांचों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है