त्योहारों को लेकर अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर रेल पुलिस सक्रिय

अधिकारियों ने प्लेटफॉर्म संख्या एक से लेकर चार तक का बारीकी से निरीक्षण किया

By DEVENDRA DUBEY | September 28, 2025 6:23 PM

आरा.

दशहरा, दीपावली और छठ जैसे बड़े पर्व-त्योहारों के दौरान यात्रियों की संभावित अत्यधिक भीड़ को देखते हुए स्थानीय रेलवे प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को आरा जंक्शन का निरीक्षण किया. निरीक्षण करनेवाले अधिकारियों में आरपीएफ के प्रभारी दीपक कुमार, रेल थाना प्रभारी शामिल थे. अधिकारियों ने प्लेटफॉर्म संख्या एक से लेकर चार तक का बारीकी से निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था की भी गहन जांच की. अधिकारियों ने यात्रियों के प्रवेश और निकास की व्यवस्था को लेकर एक नयी रणनीति तैयार की है, ताकि त्योहार के समय स्टेशन पर होने वाली भीड़ को सुव्यवस्थित ढंग से नियंत्रित किया जा सके. इसके अलावा स्टेशन परिसर में कहीं भी अव्यवस्था न हो, इसके लिए आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाये. स्टेशन प्रबंधक एन के रॉय ने जोर देकर कहा कि किसी भी परिस्थिति में यात्रियों को परेशानी नहीं होनी चाहिए. चूंकि आरा जंक्शन पर यात्रियों के प्रवेश के लिए फिलहाल कोई एकल मार्ग नहीं है, जिससे त्योहारों में भीड़ का दबाव बढ़ जाता है. इस समस्या को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने सफाई, सुरक्षा बलों की तैनाती, लाइन प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण की दिशा में ठोस कदम उठाने का आदेश संबंधित विभागों को दिया.

अतिरिक्त पुलिस बल और सीसीटीवी से निगरानीयात्रियों की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए आरपीएफ की अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. प्लेटफॉर्म और स्टेशन परिसर के कोने-कोने में सीसीटीवी से नजर रखी जायेगी. अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के दौरान यह व्यवस्था और भी सख्त रहेगी. सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के साथ-साथ आरपीएफ के जवान हर समय गश्त करते रहेंगे. स्टेशन परिसर में किसी भी तरह की आपराधिक घटना या असामाजिक तत्वों पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी. वहीं आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि त्योहारों के समय आरा जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ जाती है. रेलवे प्रशासन पूरी तैयारी में है, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है