कमरे के रोशनदान से लटका मिला युवक का शव

परिजनों ने आत्महत्या करने की कही बातधनगाई थाना क्षेत्र के कुनई गांव में रविवार की रात हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | September 22, 2025 6:46 PM

आरा.

धनगाई थाना क्षेत्र के कुनई गांव में रविवार की रात कमरे के रोशनदान से लटका एक युवक का शव बरामद हुआ. मृतक के गले पर काला रंग का निशान एवं गला सूजा हुआ पाया गया है. परिजन द्वारा आत्महत्या करने की बात कही जा रही है. घटना को लेकर गांव में आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी. जानकारी के अनुसार मृतक धनगाई थाना क्षेत्र के कुनई गांव वार्ड नंबर-12 निवासी निर्मल चौधरी का 30 वर्षीय पुत्र उमेश चौधरी है.

वर्तमान में वह गांव के वार्ड नंबर-13 में रहता था. वह गुजरात के सूरत में काम करता था. 15 दिन पूर्व वह गांव वापस लौटा था. बताया जाता है कि रविवार की शाम वह अपनी पत्नी के साथ थाना क्षेत्र के बजरंग चौक बाजार करने गया था, जहां दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ. उसकी पत्नी धनगाई थाने में चली गयी. जबकि वह अपने घर चला गया. घर जाने के बाद उसने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर रोशनदान में गमछा बांध अपने गले में फंदा डाल फांसी लगा ली. काफी देर जाने के बाद जब अपने कमरे से बाहर नहीं निकला, तो परिजनों ने खिड़की से झांक कर देखा तो रोशनदान से लटक रहा था. तब परिजन द्वारा कमरे के दरवाजे को तोड़ा गया. सूचना पाकर स्थानीय थाना वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व तीन बहनों में दूसरे स्थान पर था. उसकी शादी पांच वर्ष पूर्व अजीमाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़गांव गांव में हुई थी. उसके परिवार में मां, पत्नी एवं दो पुत्री है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसके परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है