ज्वेलरी दुकान चोरी कांड का खुलासा, पुलिस ने चार को पकड़ा

शटर उखाड़ कर उचक्कों ने दिया था घटना को अंजाम

By DEVENDRA DUBEY | January 16, 2026 7:58 PM

बड़हरा.

प्रखंड अंतर्गत बबुरा थाना क्षेत्र के बबुरा बाजार स्थित यमुना मार्केट में एक ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपितों में नगर थाना क्षेत्र के इब्राहिम नगर निवासी किशन कुमार उर्फ जटहा, बड़हरा थाना क्षेत्र के मनीछपरा निवासी सूरज कुमार व धीरज कुमार, मटुकपुर निवासी मनीष कुमार है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों के पास से चोरी से संबंधित ज्वेलरी एवं अन्य सामान बरामद किये गये हैं. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमे छापेमारी कर सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया. बबुरा थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां सामने आने की संभावना हैं. उन्होंने कहा कि आरोपितों की संलिप्तता अन्य आपराधिक मामलों में भी हो सकती है, जिनका शीघ्र ही खुलासा किया जायेगा. पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र के व्यवसायियों में राहत का माहौल है. सनद रहे कि बुधवार के रात अज्ञात चोरों ने दुकान के शटर उखाड़ कर करीब पांच लाख से ऊपर के ज्वेलरी व नकदी की चोरी की गयी थी. इसको लेकर डॉग स्कॉड और फिंगर प्रिंट ब्यूरो पटना की टीम गुरुवार को आयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है