नवविवाहिता की गोली मारकर की हत्या, सनसनी
ससुर के ब्याज के पैसे के लेनदेन को लेकर हत्या करने की कही जा रही बात
आरा
. अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के अगिआंव बाजार गांव में रविवार की अहले सुबह हथियारबंद बदमाश द्वारा एक नवविवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतका को सिर में गोली मारी गयी है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना को लेकर गांव एवं आसपास की इलाके में सनसनी मच गयी. सूचना मिलते ही अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं एफएसएल की टीम को बुलाया गया. टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य को इकट्ठा किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार मृतका अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के अगिआंव बाजार गांव निवासी मणि कुमार की 20 वर्षीया पत्नी निराशा कुमारी उर्फ दुर्गावती कुमारी है. इधर, मृतका के ससुर चक्रवर्ती गुप्ता ने बताया कि उनके बेटे की शादी इसी वर्ष चार जून को पीरो थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव निवासी लालू साह उर्फ दयाल साह की पुत्री निराशा कुमारी उर्फ दुर्गावती कुमारी से हुई थी. शादी के समय उन्होंने थाना क्षेत्र के तिलाठ गांव निवासी चिंटू राय से एक लाख रुपये ब्याज पर लिया था, जिसमें उन्होंने 80 हजार रुपये उसे लौटा दिया है. जबकि बीस हजार रुपये मूल एवं 15 हजार रुपये ब्याज का कुल मिलाकर पैंतीस हजार रुपये उसे देना था. पांच दिन पूर्व चिंटू राय द्वारा उनकी पत्नी के मोबाइल पर कर उन्हें कर्ज माफ करने की बात कहकर अभद्र भाषा बोला गया था और उनकी बहू को घर से उठाने व बेटे को जान से मारने की धमकी दी गयी थी. इसको लेकर चक्रवर्ती गुप्ता द्वारा चिंटू राय को शनिवार को फोन कर कहा गया कि रविवार की सुबह आठ बजे आप मेरे घर पर आइये पांच आदमी आपके होंगे एवं पांच आदमी मेरे भी होंगे. उसके बाद बात होगा कि कौन सही और कौन गलत है. इसी बीच रविवार की सुबह जब उनकी बहू निराशा कुमारी उर्फ दुर्गावती कुमारी अपने पति मणि कुमार को उसके कमरे में चाय पीने के लिए जगाने गयी थी और कमरे के खिड़की में ब्लैक शीशा लगा हुआ है, तभी हथियारबंद बदमाश आये और शीशे में दिखाई ना देने के कारण उनके बेटे मणि कुमार को समझ उन्होंने बहू को गोली मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं दूसरी तरफ मृतका के ससुर चक्रवर्ती गुप्ता ने चिंटू राय पर अपनी बहू की गोली मार कर हत्या करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. इस बाबत पीरो एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है. परिजन द्वारा स्पष्ट नहीं बताया जा रहा है. मृतका के परिजन का कहना है कि गोली मारकर हत्या की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टर द्वारा पत्थर से मारने कारण मौत होने की बात कही जा रही है. मामले की जांच की जा रही है. जांच उपरांत मामला स्पष्ट होगा. बताया जाता है कि मृतका अपने तीन बहनों में छोटी थी. उसके परिवार में मां ललिता देवी एवं दो बहन है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है.इस घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
