बिहिया.
साइबर ठगों ने धोखाधड़ी कर क्रेडिट कार्ड धारक के खाते से 86 हजार से भी अधिक रुपये उड़ा लिये. मामले को लेकर बिहिया थाना क्षेत्र के भड़सरा गांव निवासी अर्जुन राम के पुत्र कृष्ण कुमार ने बिहिया थाने में आवेदन दिया है तथा साइबर थाने में भी मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार पीड़ित के मोबाइल पर साइबर उचक्कों ने गुरुवार को व्हाट्सअप कॉल कर उनके खाते से तीन बार में 86815 रुपये उड़ा लिये. पीड़ित द्वारा अपने क्रेडिट कार्ड की जब जांच करायी गयी, तो पाया कि उनके खाते से 86815 रुपये कट गये हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
