आरा.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र पिरौंटा गांव निवासी 13 वर्षीय किशोर के लापता होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में किशोर के पिता द्वारा थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दिये गये आवेदन में पिरौंटा वार्ड नंबर-10 निवासी टुन्नू कुमार ने कहा है कि उनका 13 वर्षीय पुत्र रोहन कुमार उर्फ ढोड़ा सुबह करीब नौ पूर्व मुखिया के यहां दही-चूड़ा खाने गया था.शाम पांच बजे तक टीचर ट्रेनिंग स्कूल के पास खेलते हुए उसे देखा गया. उसके बाद से वह गुम हो गया. इसकी जानकारी उसने सभी नाते- रिश्तेदारों के यहां दी. बावजूद इसके उसका कहीं पता नहीं चला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
