अनाज व्यवसायी से रंगदारी मांगने का आरोपित गिरफ्तार

अनाज व्यवसायी के द्वारा एक नामजद एवं एक अज्ञात पर दर्ज करायी गयी थी प्राथमिकी

By DEVENDRA DUBEY | January 10, 2026 6:11 PM

आरा.

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी अनाज व्यवसायी से दो लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव स्थित उसके घर से शुक्रवार को की.

गिरफ्तार आरोपित उदवंतनगर थाना क्षेत्र के उदवंतनगर गांव निवासी जितेंद्र चौधरी उर्फ जंगली चौधरी का पुत्र प्रकाश चौधरी है. पुलिस के अनुसार इस संबंध में अनाज व्यवसायी अमित कुमार के द्वारा बेलाउर गांव निवासी जितेंद्र चौधरी उर्फ जंगली चौधरी के पुत्र प्रकाश चौधरी पर नामजद एवं एक अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसमें मार्केट पर आकर दो लाख रुपये रंगदारी मांगने, लौटने के क्रम में फायरिंग करने एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. दर्ज प्राथमिकी में अमित कुमार द्वारा बताया गया है कि सात जनवरी (बुधवार) की रात करीब साढ़े नौ बजे वह बेलाउर दो नंबर स्टैंड स्थित सूर्य मंदिर के सामने अपने मार्केट में बैठे हुए थे, तभी उनके गांव के ही प्रकाश चौधरी फोर व्हीलर से अपने एक अन्य साथी के साथ वहां आया और कहा कि मैं अभी जेल से बाहर आया हूं. जेल से बाहर आने में दो लाख रुपये खर्च हुआ है. तुम मुझे दो लाख रुपये दो नहीं, तो मैं तुम्हारे पूरे परिवार को मार दूंगा. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. मार्केट से वापस लौटने के दौरान उसने पिस्टल से दो राउंड हवाई फायरिंग की. प्राथमिकी दर्ज होने के उपरांत पुलिस में त्वरित कार्रवाई कर नामजद आरोपित प्रकाश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उसके साथ रहे एक अन्य साथी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं, उदवंतनगर थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश ने बताया कि अमित कुमार अनाज खरीद-बिक्री का काम करते है. प्रकाश चौधरी द्वारा दो लाख रुपये रंगदारी की मांगने के संबंध में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. हालांकि घटनास्थल से किसी पर कोई खोखा बरामद नहीं हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है