880 ग्राम गांजा के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार
आरोपितों की गिरफ्तारी बेलवनिया गांव स्थित उनके घर से हुई
आरा.
मादक पदार्थ को लेकर चलाये जा रहे लगातार अभियान के अंतर्गत बिहिया थाना पुलिस को एक सफलता हाथ आयी है. इस कड़ी में बिहिया थाना पुलिस द्वारा 880 ग्राम गांजे के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव स्थित उनके घर से की. तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से 880 ग्राम गांजा बरामद की. गिरफ्तार धंधेबाजों में बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव निवासी शिवपरसन यादव का पुत्र संतोष यादव एवं उसी गांव के निवासी राजू साह का पुत्र सोनू साह शामिल हैं. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने दी. उन्होंने बताया कि बिहिया थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बेलवनिया गांव में मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री की जा रही है. सूचना के सत्यापन उपरांत बिहिया थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष उदय शंकर के नेतृत्व में टीम गठित कर बेलवनिया गांव में छापेमारी की गयी. इस दौरान सोनू साह एवं संतोष यादव को गिरफ्तार किया गया. तलाशी के क्रम दोनों के घरों से 880 ग्राम गांजा बरामद किया गया. इसके पश्चात बिहिया थाने में पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं, पुलिस के बताये जाने के अनुसार गिरफ्तार धंधेबाजों में सोनू साह अपने घर पर गांजा लाकर रखता था और संतोष यादव उसे बेचा करता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
