सेवा कार्य के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सदर अस्पताल में बांटा फल
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने कहा संगठ देशहित में हमेशा करता है कार्य
आरा
. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरा नगर माधव प्रौढ़ व्यवसायी शाखा द्वारा सदर अस्पताल में प्रसूति वार्ड में पहुंचकर प्रसूति महिलाओं के बीच फल का वितरण किया. इसके साथ ही जनप्रतिनिधि वार्ड में भर्ती महिला मरीजों के बीच भी फल का वितरण किया. स्वयंसेवकों की इस पहल पर प्रसुताओं एवं अन्य लोगों में खुशी देखी गयी. शाखा के मुख्य शिक्षक नरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि संघ की शाखाओं द्वारा सप्ताह में एक दिन सेवा कार्य किया जाता है. इसके तहत कभी मंदिरों की सफाई, कभी सार्वजनिक स्थलों की सफाई ,कभी मरीजों के लिए इस तरह का कार्य तो कभी गरीबों के लिए सेवा कार्य किया जाता है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश हित एवं समाज हित के लिए लगातार कार्य कर रहा है. संगठन का समाज हित में काफी अच्छी सोच है. राष्ट्रीय हित में स्वंयसेवक लगातार काम करते रहते हैं. वह भी बिना किसी स्वार्थ के, बिना किसी बुलावे या फिर किसी के निर्देश के. इस अवसर पर नरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रो नंदजी दुबे, रणवीर सिंह, मनमोहन चौबे, अनिल केसरी, पीयूष कुमार सिंहा, जयशंकर पांडेय आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
