पीरो का कन्या मध्य विद्यालय परिसर पानी में डूबा, पठन-पाठन बाधित
जलजमाव से बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा बुरा असर
पीरो.
पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण पीरो अनुमंडल मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय परिसर घुटने भर पानी में डूब गया है. दरअसल विद्यालय परिसर का फर्श सड़क तल से काफी नीचे है और यहां पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. ऐसे में यहां अक्सर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. खासकर बरसात के समय तो बारिश के बाद जलजमाव के कारण पठन-पाठन कार्य बुरी तरह प्रभावित होता है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभय कुमार सिंह के अनुसार परिसर में मिट्टी भरवाने के लिए उनके द्वारा विभाग से पत्राचार के अलावे नगर परिषद के सभापति से संपर्क कर इस समस्या के समाधान का प्रयास किया गया है, लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है. इस बार बरसात के मौसम में यह समस्या और विकराल हो गयी है. फिलवक्त विद्यालय का पूरा परिसर पानी से लबालब भरा है, जिससे बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों को वर्ग में आने जाने में परेशानी हो रही है. शनिवार को हुई जमकर बारिश के बाद वर्ग कक्ष में भी पानी घुस गया. ऐसे में पठन-पाठन कार्य भी प्रभावित हुआ. परिसर में जिस तरह जल जमाव की स्थिति बनी हुई है उससे आगे भी पठन-पाठन कार्य प्रभावित रहने की संभावना बनी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
