ara News : प्रभारी मंत्री नौ बजे करेंगे ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर ऐतिहासिक वीर कुंवर सिंह मैदान को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. बांस व बल्लियों से मैदान की घेराबंदी कर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
आरा. स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर ऐतिहासिक वीर कुंवर सिंह मैदान को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. बांस व बल्लियों से मैदान की घेराबंदी कर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया व पुलिस अधीक्षक श्री राज ने कई बार स्थल का मुआयना किया है. झंडोत्तोलन के लिए बने चबूतरे पर अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था की गयी है, जबकि बगल में पत्रकारों, स्वतंत्रता सेनानियों व सम्मानित नागरिकों के लिए अलग व्यवस्था है. बैठने के लिए बड़ी संख्या में कुर्सियां लगायी गयी हैं. जिलाधिकारी ने तैयारी की समीक्षा की. सरकारी व गैर सरकारी कार्यक्रमों की भी तैयारी पूरी हो चुकी है. स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिलावासियों, खासकर युवाओं में उत्साह का माहौल है. मैदान व आसपास की जा रही है सफाई : समारोह को लेकर वीर कुंवर सिंह मैदान व इसके आस-पास काफी सफाई की जा रही है. इससे मैदान सहित सड़कें चकाचक दिख रही हैं. इतना ही नहीं मैदान को जोड़नेवाली कई सड़कों पर किनारे में रंग -रोगन किया जा रहा है. इससे सड़के काफी आकर्षक दिख रही हैं. हर तरफ उत्साह का माहौल है. स्वतंत्रता दिवस को लेकर जगह-जगह राष्ट्रीय ध्वज की दुकानें सजायी गयी हैं. दुकानों पर कपड़े सहित कागज से बने राष्ट्रीय ध्वज बेचे जा रहे हैं. वहीं कई लोग साइकिल द्वारा भी घूम-घूम कर राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री कर रहे हैं. दुकानों पर खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लग रही है. खासकर बच्चे राष्ट्रीय ध्वज की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. वहीं तिरंगे के स्टीकर, टी- शर्ट, हैंड बेल्ट आदि की खरीदारी लोगों द्वारा जमकर की जा रही है.
सुबह में निकाली जायेगी प्रभातफेरी
सुबह में स्कूली बच्चों द्वारा स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रभात फेरी निकाली जायेगी व लोगों को स्वतंत्रता दिवस का संदेश दिया जायेगा. वही स्वतंत्रता के प्रति जागरूक रहने का भी संदेश जिलावासियों को दिया जायेगा.
परेड में कई टुकड़ियां होंगी शामिल, हर तरफ उत्साह
स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह वीर कुंवर सिंह मैदान में होगा, जिसमें एमएमपी, जिला सशस्त्र वाहिनी, एनसीसी (सीनियर व जूनियर डिवीजन), सैप, स्काउट एंड गाइड की टुकड़ियां शामिल होंगी. सुबह 9:00 बजे जिलाधिकारी यहां झंडोत्तोलन करेंगे. शहीद स्मारक पर 9:45, समाहरणालय में 10:00, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10:15, जिला परिषद में 10:30, नगर निगम में 10:40, गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय में 10:50, एमएमपी में 11:05, न्यू पुलिस लाइन में 11:30, जबकि बंदोबस्त कार्यालय व रेड क्रॉस में 11:10 बजे झंडोत्तोलन होगा. राजकीय कन्या विद्यालय की बालिकाएं गायेंगी राष्ट्रगान : राजकीय कन्या विद्यालय की छात्राएं समारोह में राष्ट्रगान करेंगी. वहीं जिलाधिकारी वीर कुंवर सिंह मैदान की सफाई आसपास के सड़कों की सफाई, वीर कुंवर सिंह मैदान की घेराबंदी, पेयजल की व्यवस्था, सलामी के लिए गाड़ी की व्यवस्था, सजावट की व्यवस्था, ट्रैक्टर की व्यवस्था, एंबुलेंस, मेडिकल टीम, अग्निशमन वाहन की व्यवस्था, अतिथियों के बैठने की व्यवस्था ,ट्रैफिक व पार्किंग की व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
