नगर पार्षदों के विरोध के कारण स्थगित हो गयी निगम बोर्ड की बैठक

बैठक में जैसे ही गलत बैठक की संतुष्टि के लिए बात की गयी नगर पार्षद आक्रोशित हो गये

By DEVENDRA DUBEY | September 11, 2025 8:17 PM

आरा.

दोपहर 11:00 बजे से नगर निगम बोर्ड की साधारण बैठक निर्धारित की गयी थी. बैठक में महापौर, उपमहापौर, नगर आयुक्त सहित काफी संख्या में नगर पार्षद उपस्थित थे. बैठक में जैसे ही गलत बैठक की संतुष्टि के लिए बात की गयी नगर पार्षद आक्रोशित हो गये तथा इसका विरोध करने लगे. लगातार हो रहे विरोध एवं हो हंगामे के कारण नगर आयुक्त अंजू कुमारी ने बैठक को स्थगित करने की घोषणा कर दी.

बैठक के लिए निर्धारित एजेंडा :

बैठक में पांच एजेंडे निर्धारित किये गये थे. इसमें गत बैठक की संपुष्टि एवं अध्यक्ष की अनुमति से अन्यान्य विषय के साथ मुख्य एजेंडा में अम्रपाली मार्केट के नवनिर्माण पर चर्चा, महावीर टोला में पार्किंग को मार्केट बनाने को लेकर चर्चा एवं सफाई पर चर्चा शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है