जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में चार जख्मी

बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे बक्सर निवासी दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 10:32 PM

आरा.

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार की दोपहर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार चचेरे भाई समेत चार लोग जख्मी हो गये, जिनका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. इनमें पहली घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला मोड़ के समीप की है. जहां मंगलवार की दोपहर बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे बक्सर निवासी दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार घायलों में बक्सर जिला के मुरार थाना क्षेत्र के चौगाई गांव निवासी स्व. सीताराम यादव के 50 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र यादव एवं शंकर यादव के 40 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र यादव शामिल हैं एवं दोनों रिश्तेदार हैं. इधर धर्मेंद्र यादव ने बताया कि वह दोनों पर सवार होकर अपने गांव से बिहिया बाजार स्थित एलआइसी ऑफिस आ रहे थे. उसी दौरान नयका टोला मोड़ के समीप उनकी बाइक के सामने अचानक मवेशी आ गया और उनकी बाइक का नियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दूसरी घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के सहजौली एवं शाहपुर गांव के बीच की है. जहां मंगलवार की दोपहर सवारी बस ने बाइक से जा रहे चचेरे भाइयों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में शाहपुर थाना क्षेत्र के सहजौली गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र राजा प्रसाद एवं अवधेश रवानी का 19 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार है एवं दोनों रिश्ते में चचेरे भाई हैं. इधर ज़ख्मियों के परिजन ने बताया कि वह दोनों मंगलवार की दोपहर बाइक से अपने गांव से शाहपुर बाजार जा रहे थे. उसी दौरान हादसा हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है