आरा.
बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के जितौरा बाजार के समीप गुरुवार की दोपहर डीजे लदा पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में पिकअप पर सवार आधा दर्जन किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में चार किशोरों को इलाज के लिए पीरो से सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों मे पीरो थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पाठक गांव निवासी अरुण सिंह का 15 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार, मुन्ना साह का 12 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार, श्रीमान सिंह का 13 वर्षीय पुत्र अनूप कुमार, दिनेश सिंह का 12 वर्षीय पुत्र रवि किशन एवं निर्मल सिंह का 13 वर्षीय पुत्र अमन कुमार शामिल है. इधर, जख्मी अनूप कुमार की मां धर्मशीला देवी ने बताया कि सरस्वती पूजा को लेकर सभी बच्चे डीजे लाने के लिए जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तेंदुनी गांव गये थे. डीजे लेकर सभी पिकअप से वापस गांव लौट रहे थे. उसी दौरान जितौरा बाजार के समीप पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में रजनीश कुमार, आकाश कुमार, अनूप कुमार एवं रवि किशन को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जबकि अमन कुमार एवं एक अन्य का इलाज पीरो में कराया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
