चार बच्चों के मौत मामले में चौकीदार के बयान पर आत्महत्या की प्राथमिकी दर्ज
बीमार पिता का चल रहा अस्पताल में इलाज
बिहिया.
बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव में मंगलवार की रात पिता द्वारा अपने चार पुत्र-पुत्रियों के जहर देकर आत्महत्या करने के और खुद भी जहर खाने के मामले में परिजनों ने दो दिन गुजर जाने के बावजूद अब तक कोई भी आवेदन नहीं दिया है. थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि पिता अरविंद प्रसाद द्वारा अपनी दो पुत्रियों नंदनी कुमारी व पलक कुमारी एवं दो पुत्रों आदर्श व टोनी को कीटनाशक मिला दूध पिलाने तथा स्वयं भी उस दूध को पीकर आत्महत्या करने व उसका प्रयास करने के मामले में चौकीदार गोरखनाथ के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को अब तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना के कारणों की सुराग लगाने में पुलिस जुटी हुई है. मालूम हो कि मंगलवार की रात बेलवनिया में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलानेवाले अरविंद प्रसाद द्वारा अपनी दो पुत्रियों व दो पुत्रों को दूध में जहर मिला कर पिला दिया गया तथा स्वयं भी जहर मिश्रित दूध पी लिया था. घटना में अरविंद प्रसाद के दोनों पुत्रियों व दोनों पुत्रों की आरा में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. जबकि पिता अरविंद प्रसाद की आरा के एक निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है. पुलिस का मानना है कि अरविंद प्रसाद का बयान आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
