नहाने के दौरान नदी में डूबे किशोर का शव दूसरे दिन बरामद

तीयर थाना क्षेत्र के देवराढ़ गांव स्थित छठ घाट पर घटी थी घटना

By DEVENDRA DUBEY | August 29, 2025 6:40 PM

आरा.

तीयर थाना क्षेत्र के देवराढ़ गांव स्थित छठ घाट पर नहाने के दौरान नदी में डूबे किशोर का शव दूसरे दिन बरामद हुआ. उसका शव शुक्रवार की सुबह बरामद हुआ. जानकारी के अनुसार मृत किशोर तीयर थाना क्षेत्र के देवराढ़ गांव वार्ड नंबर-5 निवासी आनंद तिवारी का 15 वर्षीय पुत्र अमित कुमार तिवारी है. वह 10वीं कक्षा का छात्र था. इधर, मृत किशोर के पिता आनंद तिवारी ने बताया कि गुरुवार की दोपहर वह अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ गांव में स्थित छठ घाट पर नदी में नहाने के लिए गया था. जहां नहाने के दौरान वह डूब गया. इसके बाद उसके दोस्तों द्वारा इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली इसके बाद स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर उनसे भी खोजबीन करायी गयी. बावजूद इसके वह नहीं मिल पाया, जिसके बाद नदी में जाल लगा दिया था. उसी जाल के सहयोग से शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे उसका शव बरामद हुआ. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृत किशोर अपने दो बहन व एक भाई में दूसरे स्थान पर था. वह अपनी मां-बाप का इकलौता चिराग था. उसके परिवार में मां अमिता देवी व दो बहन पूर्णिमा कुमारी एवं अमृता कुमारी है. घटना के बाद मृत किशोर की मां अमिता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है