शॉर्ट सर्किट से आग लगने से दर्जनों किसानों की गेहूं की फसल हुई राख

बिजली कंपनी के खिलाफ आक्रोश व्याप्त

By Prabhat Khabar | April 11, 2024 10:07 PM

सहार. चौरी थाना क्षेत्र के खंडाव के बधार में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण दर्जनों किसानों के गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. इस घटना के कारण किसानों में बिजली कंपनी के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार के लगभग 5:00 बजे संध्या में बिजली के शाॅर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गयी, जहां ग्रामीणों के द्वारा आग बुझाने की कोशिश की गयी, लेकिन आग की लपटे तेज होने के कारण काबू कर पाना मुश्किल हो रहा था. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. हालांकि इस दौरान शिव प्रसन्न पासवान के तीन बीघे, इंदिरा रमन राय के ढाई बीघे, मदन राय, सिद्धनाथ राय, भरत राय, योगिंद्र राय, अखिलेश राय, विजय राय, मनोज राय, काशी राय सहित अन्य किसानों के लगभग 40 बीघे के गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. इसको लेकर किसानों के समक्ष परेशानियां उत्पन्न हो गयीं तथा किसानों में आक्रोश व्याप्त हो गया. किसानों की मानें तो धर्मपुर गांव में जानेवाले बिजली तार में हर एक साल के बाद शॉर्ट सर्किट होने के कारण फसल क्षतिग्रस्त होती है, लेकिन इस दिशा में प्रशासन के द्वारा उचित पहल नहीं की जा रही है. वहीं इस संबंध में अंचलाधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि पसल क्षति की जांच करने के लिए राजस्व कर्मचारी को निर्देश दिया गया है. सभी किसानों को आपदा के तहत उचित मुआवजा उपलब्ध कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version