बंद घर से चोरों ने नकद और जेवरात समेत लाखों रुपये की संपत्ति उड़ायी
टाउन थाना क्षेत्र के एमपी बाग जय हिंद कॉलोनी की घटना
आरा
. शहर के टाउन थाना क्षेत्र के एमपी बाग जय हिंद कॉलोनी में चोरों ने घर में प्रवेश कर नकदी, जेवरात समेत लाखों रुपये की संपत्ति चुरा ली. घटना के समय गृहस्वामी होली के पर्व को लेकर सपरिवार गांव गये थे, तभी चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया. इस संबंध में भुक्तभोगी गृहस्वामी द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दिये गये आवेदन में टाउन थाना क्षेत्र के एमपी बाग जय हिंद कॉलोनी-11 निवासी प्रंभश सिंह ने कहा है कि 14 मार्च की दोपहर एक बजे वे अपने पूरे परिवार के साथ अपने पैतृक गांव बड़हरा थाना क्षेत्र के घांघर गये थे. 17 मार्च की शाम पांच बजे वे आरा स्थित अपने घर पर आये और अपने मेन गेट को खोलकर घर के अंदर गये, तो देखा कि घर के सभी रूम के दरवाजाें के ताले टूटे हुए थे. सभी सामान बिखरा हुआ था. गोदरेज का भी ताला टुटा हुआ था, जिसमें सोने की दो जोड़ी झुमका, सोने की कुल 17 अंगुठी, सोने की दो मांगटिका, सोने की दो नथिया, सोने की छह कंगन, सोन की एक मंगलसूत्र, सोने की दो चेन, सोने की दो हार, सोने के दो लौकेट, सोने की चार नथुनी, सोने की दो जोड़ी कान के टॉप, चांदी की पायल आठ जोडी, चांदी की दो कमरबंध, चांदी की पांव बिछिया, चांदी की एक हाथशंकर, पंद्रह चांदी के सिक्के, चांदी का कटोरा, मछली, कसैली और 65 हजार रुपये नकद किसी अज्ञात के द्वारा चोरी कर लिया गया है. उन्होंने आसपास के सभी लोगों से पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
