Ara News : पिरौटा लक्ष्मीनारायण महायज्ञ भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ

Ara News : सदर प्रखंड अंतर्गत पिरौटा सिन्हा सरैया स्थित बरहम बाबा के पास श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ आज भंडारे की पूर्णाहुति की गयी.

By ALOK KUMAR | April 13, 2025 10:06 PM

आरा. सदर प्रखंड अंतर्गत पिरौटा सिन्हा सरैया स्थित बरहम बाबा के पास श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ आज भंडारे की पूर्णाहुति की गयी. वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया. यज्ञ में मुख्य रूप से श्री पद्मनाभ स्वामी जी (श्री गोपाल गोवर्धन गौव सेवा संस्थान काशी) विराजमान रहे. इन्हीं के दिशा निर्देश में यज्ञ का आयोजन किया गया था. इस यज्ञ की अध्यक्षता ओम प्रकाश यादव ने की. राजद नेता रघुपति यादव ने कहा कि इलाके के लोगों के सहयोग से यज्ञ सफल हुआ. यज्ञ को सफल बनाने में राजनाथ यादव, धर्मेंद्र यादव, नंदकुमार यादव, सुनील कुमार सोनी, कृष्ण यादव, मुकेश तिवारी, उमाशंकर शाह पूर्व मुखिया, विजय यादव, पप्पू यादव, रामचंद्र यादव, बलिराम यादव, गणेश यादव, विनय यादव, धनजी यादव, हरेंद्र यादव, संतोष ठाकुर, पमपम यादव, सुग्रीव यादव, गणेश यादव, लाल बहादुर शास्त्री, चंगनी यादव, रंगलाल यादव, गोविंद यादव, रामनिवास यादव, सतीश ओझा, राजेश रजक, कमलेश यादव, मनीष तिवारी, मनू तिवारी, टपू कुमार, धर्मेंद्र यादव सहित समस्त ग्रामीणों ने सराहनीय भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है