मानसिक आरोग्यशाला में इलाजरत युवती की तबीयत बिगड़ने से मौत

जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर स्थित मेंटल अस्पताल में ईलाजरत एक युवती की तबियत बिगड़ने से मौत हो गयी.

By AMLESH PRASAD | April 11, 2025 10:44 PM

आरा. जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर स्थित मेंटल अस्पताल में ईलाजरत एक युवती की तबियत बिगड़ने से मौत हो गयी. इलाज के दौरान सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में गुरुवार की देर शाम उसने दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मृतका पटना जिले के अथमल गोला थाना क्षेत्र के अथमल गोला गांव निवासी सूर्यकांत मिश्रा की 34 वर्षीया पुत्री सीमा कुमारी है. इधर, मेंटल अस्पताल के प्रबंधक मो मुदस्सिर ने बताया कि बीते वर्ष छह दिसंबर को सीमा कुमारी के परिवार वालों द्वारा उसे कोईलवर स्थित मेंटल अस्पताल में इलाज को लेकर भर्ती कराया गया था. इसके बाद वह ठीक हो गयी थी. जिसके बाद उनके परिवार वालों को दूरभाष पर कई बार फोन कर इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी कि वह अब बिल्कुल ठीक हो चुकी है आप उसे आकर ले जाये. लेकिन परिवार वाले उससे मिलने भी नहीं आये और नहीं उसे लेकर गये. गुरुवार के शाम उसकी तबीयत अचानक काफी बिगड़ गयी. जिसके बाद मेंटल अस्पताल प्रशासन द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां गुरुवार की देर शाम उसने दम तोड़ दिया. इसके पश्चात मेंटल अस्पताल प्रशासन एवं स्थानीय थाना द्वारा फोन कर इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन शुक्रवार की सुबह आरा अस्पताल पहुंचे. इसके पश्चात पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. वहीं पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतका की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पायेगा. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है