सात दिनों से लापता किशोर का शव का बरामद, सनसनी

शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफरकुल्हड़िया स्टेशन के पूरब साइड स्थित डाउन लाइन के समीप झाड़ी से बरामद हुआ शव

By DEVENDRA DUBEY | October 10, 2025 6:43 PM

आरा/कोईलवर.

कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव से सात दिनों से लापता किशोर का शव आठवें दिन बरामद हुआ. उसका शव कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया स्टेशन के पूरब साइड स्थित डाउन लाइन के समीप झाड़ी से शुक्रवार की सुबह बरामद किया गया. किशोर का शव पूरी तरह क्षत-विक्षत एवं सड़ा हुआ पाया गया. परिजन द्वारा हत्या कर उसके शव को फेंके जाने का आरोप लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृत किशोर कोईलवर थाना क्षेत्र के नया हरीपुर गांव निवासी राजेश कुमार का 17 वर्षीय पुत्र पवन कुमार है. इधर, मृतक के मामा रोहन कुमार ने बताया कि 29 सितंबर को वह गांव से अपने ननिहाल कुल्हड़िया गांव आया था. तीन अक्टूबर की दोपहर साढ़े बारह बजे तक वह घर पर था. इसके बाद वह घर से दशहरा मेला घूमने के लिए निकला था. उसके बाद वापस घर नहीं लौटा. परिजन द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गयी थी, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था. परिजन द्वारा चार अक्टूबर को कोईलवर थाने में मृत किशोर के पिता राजेश कुमार के द्वारा थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव स्थित दुर्गा मंदिर के पास से उसके लापता होने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. परिजन और पुलिस के द्वारा उसकी खोजबीन की जा रही थी. इसी बीच शुक्रवार की सुबह उसका शव थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया स्टेशन के पूरब साइड स्थित डाउन लाइन के समीप झाड़ी से शव क्षत-विक्षत एवं सड़ा हुआ बरामद किया गया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आयी, लेकिन शव ज्यादा दिन का हो जाने वह क्षत-विक्षत एवं सड़ जाने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका. ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ आनंद कुमार द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया. वहीं, दूसरी तरफ मृतक के मामा रोहन कुमार ने अपने भांजे पवन कुमार की हत्या कर उसके शव को फेंके जाने का आरोप लगाया है। हालांकि किशोर की हत्या किसने और क्यों की? इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पायेगा. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.बताया जाता है कि मृतक अपने एक भाई व एक बहन में बड़ा था एवं अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था. उसके परिवार में एक बहन गीतांजलि है. मृत किशोर की मां राजकुमारी देवी की मौत एक वर्ष पूर्व हो गई थी उसके पिता राजेश कुमार बेंगलुरू स्थित प्राइवेट कंपनी में काम करते है. घटना के बाद मृत किशोर के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है