कीटनाशक का सेवन करने से महिला की हालत बिगड़ी

टाउन थाना क्षेत्र के मीराचक मुहल्ले में हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | January 16, 2026 6:03 PM

आरा.

शहर के टाउन थाना क्षेत्र के मीराचक मुहल्ले में घरेलू कलह के कारण एक महिला ने कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गयी. उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार उक्त महिला टाउन थाना क्षेत्र के मीराचक मुहल्ला निवासी 32 वर्षीय मीरा देवी है.

इधर, उक्त महिला के पति ने बताया कि शुक्रवार की सुबह के बीच घरेलू कलह को लेकर नोक झोंक हुई, जिसके बाद उसकी पत्नी ने कीटनाशक का सेवन कर लिया. जब उसे परेशानी होने लगी तो परिजन उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये, जहां गंभीर स्थिति में डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है